मध्यप्रदेश हाईकोर्ट से शीर्ष न्यायिक जिम्मेदारी तक का सफर
नई दिल्ली। सर्वोच्च न्यायलय ने वरिष्ठ न्यायाधीश Justice Sujoy Paul को Calcutta High Court का नया मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice) नियुक्त करने की सिफारिश की है। जस्टिस पॉल अभी कोलकाता हाईकोर्ट में ही कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में पदस्थ हैं। उनके नाम पर सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश के बाद औपचारिक अधिसूचना जारी होने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।
वर्ष 2011 में बने थे जज
वकालत के क्षेत्र में लम्बे अनुभव के बाद श्री पॉल ने 27 मई 2011 को मप्र हाईकोर्ट में न्यायाधीश पद पर शपथ ली थी। 25 मार्च 2024 को जस्टिस पॉल तेलंगाना हाईकोर्ट और फिर वहां से 18 जुलाई 2025 को कोलकाता हाईकोर्ट ट्रांसफर हुए थे। 8 अक्टूबर 2025 से वो एक्टिंग चीफ जस्टिस के रूप में कोलकाता हाईकोर्ट में पदस्थ हैं।
न्यायिक क्षेत्र में लंबा और प्रभावशाली अनुभव
जस्टिस सुजॉय पॉल अपने स्पष्ट, तर्कपूर्ण और संतुलित फैसलों के लिए जाने जाते हैं। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में रहते हुए उन्होंने सेवा कानून, संवैधानिक मामलों, आपराधिक न्याय और प्रशासनिक निर्णयों से जुड़े कई महत्वपूर्ण फैसले दिए, जिनका व्यापक प्रभाव रहा।
कोलकाता हाईकोर्ट को मिलेगा अनुभवी नेतृत्व
कानूनी विशेषज्ञों का मानना है कि जस्टिस सुजॉय पॉल के नेतृत्व में कोलकाता हाईकोर्ट में मामलों के त्वरित निस्तारण, संवैधानिक मूल्यों की रक्षा और न्यायिक अनुशासन को नई दिशा मिलेगी।